नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। पार्टी ने आयोग पर बार-बार यूटर्न लेने का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि आयोग किस प्रक्रिया और ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। लोकसभा सांसद शशिकांत सेंथिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में एसआईआर के दौरान डी डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग बंद किया, लेकिन 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में फिर से शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले डुप्लीकेट मतदाता प्रविष्टियों की पहचान करने और उन्हें चिह्नित करने के लिए एक डी डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता था। कोई व्यक्ति एक से अधिक बूथ या जिले में पंजीकृत पाया जाता है, तो सॉफ्टवेयर उसे चिह्नित करता है। इस...