देहरादून, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता कर पुलिस पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस और अपराधियों में गठजोड़ है। शिवालिक नगर में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह के घर दिन दहाड़े लूट हुई और पुलिस ने कुछ अपराधी गिरफ्तार किए। बिना जांच के कहानी प्रॉपर्टी डीलिंग की बनाई गई जबकि गुलबीर सिंह ने बहुत समय पहले प्रॉपर्टी का काम छोड़ दिया था। शहर में अपराध बढ़ रहा हैं। ज्वेलर्स की दुकानों, घर, गली मोहल्लों में गैंग बनाकर गोलियां चलाई जा रही और दहशत फैलाई जा रही। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, पूर्व विधायक रामयश सिंह, महेश प्रताप राणा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...