नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं के साथ संवाद को लेकर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री को एक दशक में बिहार की महिलाओं की सुध लेने की याद नहीं आई पर, चुनाव में डिजिटल संवाद किया जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों की भाजपा-जद(यू) सरकार में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान की लगातार अनदेखी की गई है। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा-जद(यू) गठबंधन सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बेतहाशा बढ़े हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध में 336 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ एक लाख 17 हजार 947 मामले अदालतों में लंबित हैं, जो देश...