नई दिल्ली, जून 5 -- - खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। पार्टी ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी ने उत्तराखंड के नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरें। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव तक पार्टी लोगों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करे जिससे आम जनता में विश्वास बहाल किया जा सके। पार्टी अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव...