हरिद्वार, सितम्बर 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांग्रेस ने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि युवा गैंग बनाकर गली मोहल्लों में दहशत फैला रहे हैं। चोरी, चेन मोबाइल स्नेचिंग, फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवालिक नगर में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह के घर पर दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर इसे प्रॉपर्टी डीलिंग का मामला बता दिया जो कि गलत है। कहा कि गुलबीर सिंह ने काफी समय पहले ही प्रॉपर्टी का काम छोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...