देहरादून, जून 13 -- कांग्रेस ने स्व.इंदिरा हृदयेश को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। राजपुर विधानसभा के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व.इंदिरा हृदयेश के कार्यों को याद किया। उन्होंने उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी। कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्व. इंदिरा हृदयेश ने अपने लंबे राजनैतिक अनुभव से उत्तराखंड के विकास में अहम योगदान दिया। उन्होंने संसदीय परंपराओं के अध्याय में अपनी अलग छाप छोड़ी। राजनीति में उनकी निर्भीक छवि रही है। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि शिक्षक राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड तक का उनका लम्बा राजनैतिक सफर उनके कार्यों और जन सरोकारों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने अहमदाबाद हवाई हादसे में मारे गये ल...