नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- कांग्रेस ने वंदे मातरम विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी ने प्रधानमंत्री पर कांग्रेस कार्यसमिति और रंवींद्र नाथ टैगोर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी राजनीतिक लडाई दैनिक सरोकारों से जुड़े मौजूदा मुद्दों पर लड़नी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने सीडब्ल्यूसी और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है, यह चौंकाने वाला तो है लेकिन अप्रत्याशित नहीं है।क्योंकि आरएसएस ने महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई थी। दरअसल, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा था कि 1937 में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के महत्वपूर्ण छंदों को हटा दिया गया था जिसने विभाजन के बीज बोए...