पटना, जुलाई 10 -- कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को बिहार के ज्वलंत समझाए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे समय-समय पर उठाने पर चर्चा की। गुरुवार को सदाकत आश्रम में हुई बैठक में वरीय नेताओं ने प्रवक्ताओं को अहम सुझाव दिये। प्रवक्ताओं को प्रमंडलों की जिम्मेदारी देने के साथ उन्हें संबंधित प्रमंडलों में अहम मुद्दों पर संवाददाता सम्मेलन करने का निर्णय भी लिया गया। नेशनल मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद मिश्र और मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सभी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलों के प्रवक्तओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रवक्ता आनन्द माधव, अमिता भूषण, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, सौरभ सिन्हा, असितनाथ तिवारी, ज्ञान रंजन...