देहरादून, अगस्त 12 -- जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नेताओं के दल बदलने पर कांग्रेस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अपने दो नेताओं को नोटिस जारी किया है। जबकि पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर रावत को पार्टी से निकाल दिया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि पाबौ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर रावत ने पार्टी समर्थितउम्मीदवार की खिलाफत की। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी का विरोध किया, जिससे पाबौ में भाजपा की ब्लॉक प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। पार्टी का आरोप है कि सुधीर ने भाजपा के साथ मिलकर कनिष्ठ प्रमुख के लिए नामांकन करावाया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी ही नहीं स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ कर धोखा दिया है...