नई दिल्ली, अगस्त 8 -- सीता माता के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह के मौके पर सीतामढ़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसका सौभाग्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलना था। कांग्रेस जैसी पापी पार्टी ने प्रभु के अस्तित्व के नकारने का काम किया।। यह ऐतिहासिक मौका है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ मिलकर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन गया। बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है। यह प्रभु श्री राम के अस्तित्व को नकारने वाले खासकर कांग्रेस के मुंह पर बड़ा तमाचा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने प्रभु श्र...