नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर चल रही जोर आजमाइश के बीच कांग्रेस ने पहले चरण की ज्यादातर सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति के बाद पार्टी आधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में बिहार की करीब 50 सीट पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव के लिए 22 से 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके साथ दूसरे चरण की सीट पर भी चर्चा हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का रुख एक...