गुड़गांव, अक्टूबर 1 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए पार्टी आलाकमान ने पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब दक्षिण हरियाणा के किसी वरिष्ठ नेता को प्रदेश इकाई की कमान सौंपी गई है। राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति को कांग्रेस की गुटबाजी से दूर रहने वाले, मजबूत और अनुभवी नेता को आगे लाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी ने राव इंद्रजीत सिंह के गढ़ में उनकी नियुक्ति कर दक्षिण हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास किया है। गुरुग्राम में पहली बार सक्रिय हुई शहरी कांग्रेस एक ओर जहां प्रदेश में नेतृत्व बदला है, वहीं गुरुग्राम में शहरी कांग्रेस पहली बार विपक्ष की पार्टी के तौर पर बेहद सक्रिय दिखाई दे...