रांची, जनवरी 11 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की तथा सांसद कालीचरण मुंडा ने शनिवार को खूंटी जिले में हाल ही में हुई दो बड़ी घटनाओं से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। नेताओं ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या और डोड़मा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत सुनील भेंगरा एवं फादर के सहकर्मी फादरों के परिजनों से मिलकर उनके दुख में सहभागी बने। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी के पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर सोमा मुंडा हत्याकांड में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस ...