देहरादून, सितम्बर 27 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने शहीद स्थल झूलाघर पर पिछले तीन महीनों से रोजी-रोटी का संकट झेल रहे पटरी व्यापारियों को राशन वितरित किया। पटरी व्यापारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अपने दर्द को बयां किया। व्यापारियों ने तीन माह पूर्व उन्हें माल रोड से हटा दिया गया था जिसके बाद लगभग 150 लोग बेरोजगार हो गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपदा के समय सभी लोगों के साथ है और लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारियों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए वह आंदोलन करेंगे। उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रो...