नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को बेहद दुखद और चिंता का विषय बताते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की है। पार्टी ने लाठीचार्ज की निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि बिहार में पलटीमार सरकार नहीं, बल्कि लाठीमार सरकार है। पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बीपीएससी संस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। बीपीएससी का ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन, रोजगार और शिक्षा की स्थिति बहुत ही अहम मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी छात्र हितों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी है। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछली बार प्रशासनिक पदाधिकारी की परीक्षा हुई, उसके ...