देहरादून, जुलाई 4 -- कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को प्रत्याशी किए घोषित चमोली, टिहरी में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नाम किए जारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को चमोली, टिहरी के जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। बताया कि टिहरी में जिला पंचायत क्षेत्र ढाक से राजमती देवी, उर्गम से लवली चौहान, देवर खडोरा से जयप्रकाश पंवार, पिंलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से सुनीता रडवाल, रानौ से वरूण रावत, जाख से राजेश्वरी नेगी, सिमली से विक्रम कठैत, मलसी से कामेश्वरी देवी, कोठा से सुरेन्द्र सिंह रावत, बछुवावाण से शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से साक्षी नेगी, सूना से...