बुलंदशहर, जुलाई 27 -- जिले में कांग्रेस ने शनिवार को 16 नगर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। सभी नगर अध्यक्षों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने नगर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। शनिवार को जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट बताया कि धर्मेंद्र महावार को खुर्जा, जुहैद अहमद नजमी को स्याना, शेर खां को शिकारपुर, शियाज खां को डिबाई, मो. फैजल को सिकंदराबाद, दिनेश शर्मा को अनूपशहर, ईरशाद को जहांगीराबाद, शकीम मुकदम को गुलावठी, ईमरान खां को बीबी नगर, अवनीश भारद्वाज को नरौना, रहमान खां को बुगरासी, जावेद खां को छतारी, अदील कुरैशी को पहासू, राजेश सैनी को ककोड़, मैराज अली को खानपुर और अली मुरद नकवी को औरंगाबाद नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन ...