गिरडीह, नवम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र, सरिया नगर पंचायत और धनवार नगर पंचायत के अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कर दी गई है। नवनियुक्त अध्यक्षों में गिरिडीह नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरफराज अंसारी, बड़की सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल और धनवार नगर पंचायत के अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी शामिल हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने सभी नवनियुक्त नगर अध्यक्षों को बधाई दी है और निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर वार्डों की कमेटी का निर्माण शीघ्र करें और बीएलए की नियुक्ति करें। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, यश सिन्हा, सोहेल इरा...