हापुड़, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की हत्या करने के विरोध में कांग्रेस ने नगर में कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्तंभ पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकी घटना की निंदा की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसी दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां से रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेसी हाथों में मोमबत्ती लेकर शहीद स्मारक तक पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरा देश कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा ...