गिरडीह, जुलाई 9 -- देवरी। देवरी प्रखंड कांग्रेस पार्टी के सदस्यों की बैठक मंगलवार को परसाटांड गांव में हुई। जिसमें संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल समेत जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने संगठन को धार देने के लिए आम आदमी की आवाज बनने, पंचायत, मंडल व प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। कहा कि पार्टी संगठन मजबूत होगा तो चुनाव में सीट की संख्या भी अवश्य बढ़ेगी। इस दौरान परसाटांड़ व नेकपुरा पंचायत में पंचायत कमेटी का पुनर्गठन कर नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नरेश वर्मा को ओबीसी आयोग का सद...