मथुरा, नवम्बर 13 -- मथुरा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत को गोवर्धन विधानसभा का व राजन चतुर्वेदी पाठक को मथुरा विधानसभा का कोऑर्डिनेटर बनाया है। दोनों के कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत के निवास पर पहुंचे और उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में ठाकुर शेर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा, राधा मोहन लंबरदार, ठाकुर हेमंत सिंह, जगदीश शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, ठाकुर गिर्राज सिंह, रवि ठाकुर, संजीव वर्मा आदि शामिल रहे। नरेश पाल सिंह ने बताया कि वह गोधर्वन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जनपद में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...