बस्ती, जनवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस का 'मनरेगा बचाओ संग्राम' का राष्ट्रव्यापी अभियान रविवार को भी जारी रहा। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उपवास कर मनरेगा बचाने का संदेश दिया। शहर अध्यक्ष शौकत अली नन्हू का कहना था कि मनरेगा का नाम बदलकर भाजपा सरकार ने जो नया कानून लागू किया है, उसमें काम के अधिकार की वैधानिक गारंटी समाप्त कर दी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डॉ. वाहिद अली सिद्दीकी, संदीप श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्रा, अलीम अख्तर, राम धीरज चौधरी, राकेश मणि त्रिपाठी, अतीउल्लाह सिद्दीकी, राकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...