टिहरी, जुलाई 1 -- धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नियुक्त प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए धनोल्टी क्षेत्र के कांग्रेसजनों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी से विचार विमर्श करने बाद सम्यक राय सुमारी से कांग्रेस पार्टी से अधिकृत होने वाले उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया है। जिसमें कार्यकर्ताओं की राय को शामिल करते हुए टिहरी जिले के मुख्य प्रभारी विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भट्ट ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय निर्वाचन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं से विक्रम सिंह नेगी को अवगत करा दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर लड़ रहा है और एक-एक साथी अपने अधिकृत उम्मीदवारों की मदद करेगा। ...