बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने हाल ही में ड्यूटी के दौरान असामयिक मृत्यु हुए दो बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि एसआईआर-2025 का कार्य अत्यंत तनावपूर्ण है, और बीएलओ का निधन कार्यभार व मानसिक दबाव का परिणाम माना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग कि सरकार इस मामले को संवेदनशीलता से देखते हुए मृतक आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता और नौकरी उपलब्ध कराए। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह, पूर्व मंत्री ओमवती देवी, सेवानिवृत आरके सिंह, एससी/एसटी जिलाध...