लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में बुधवार को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपातकाल के 50 वर्ष-25 जून 1975, को लेकर गुदरी बाजार स्थित खेमराज स्मृति भवन में सेमिनार, बड़ा हनुमान मंदिर के समीप आपातकाल के दृश्य को उस वक्त अखबार में छपे आलेख, समाचार और तस्वीरों की प्रदर्शनी, आपातकाल के दौरान 13 महीने विभिन्न जेलों में रहे उमेश कांस्यकार को मुख्य अतिथि विधायक विरंची नारायण ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम शांति आश्रम के स्थल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता बोकारो विधानसभा के पूर्व विधायक विरंची नारायण उपस्थित रहे। सेमिनार की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण और प्रदर्शनी क...