बिहारशरीफ, जून 22 -- कांग्रेस ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से कराया मुक्त-दिलीप पार्टी ने शिविर लगाकर दी माई-बहन योजना की जानकारी गिरियक प्रखंड के घोसरावां गांव में किया गया आयोजन फोटो: कांग्रेस-गिरियक प्रखंड के घोसरावां गांव में रविवार को शिविर में शामिल कांग्रेस नेता दिलीप कुमार व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। कांग्रेस ने रविवार को गिरियक प्रखंड के घोसरावां गांव में शिविर लगाकर महिलाओं को माई-बहन योजना की जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने देश को अंग्रेजों के चंगुले से आजाद कराया। राहुल गांधी ने इस योजना की शुरुआत की है। इसमें 18 साल से उपर की महिलाओं को महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महीने 2500 रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से देश को आजादी मिली। जनता के ही सहयोग से बिहार...