पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम के निर्देश पर पूर्णिया के कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के नेतृत्व में आर एन शाह चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के एक दलित परिवार की बेटी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि दलित परिवार के बेटी के दुष्कर्म के बाद जब उसका गला रहता गया तो स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मुजफ्फरपुर ले गया लेकिन वहां से डॉक्टर ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण मृतका तड़पती रही और दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़...