हापुड़, जुलाई 5 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कांग्रेस के दस फ्रंटल संगठनों के प्रस्तावित जिलाध्यक्षों और चेयरमैन की सूची जिला कोऑर्डिनेटर पौरुष शर्मा को सौंपी। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों को सक्रिय रूप से चलाने के लिए ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत है, जिसे आधार बनाकर फ्रंटल संगठनों को दोबारा खड़ा करने का प्रयास जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया है। जिला कोऑर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों में नई जान फूंकने के लिए कर्मठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत है। यह कार्यकर्ता ही पार्टी को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। इस दौरान सैय्यद मुनीर अकबर, बसंत पंडित, विक्की शर्मा,...