हरिद्वार, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। हरिद्वार प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि उस समय की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए समाजसेवा में लगे लोगों को साजिशन फंसाने का काम किया था। कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है, वह उसी तुष्टिकरण की राजनीति पर करारा तमाचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...