सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकर जिले में उनका स्वागत किया। साथ ही जिले के ज्वलंत समस्याओं की जानकारी देते हुए त्वरित समाधान करने की मांग की। मौके पर सरकार के योजनाओं को गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा कर लाभ दिलाने पर भी चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि जिले की हर समस्याओं पर प्रशासन की पैनी नजर होगी और उन सभी समस्याओं को त्वरित समाधान किया जायेगा। मौके पर रावेल लकड़ा, अमित डुंगडुंग, डीडी सिंह, सुनील मिंज, प्रदीप केशरी, पुष्पा कुल्लू, नवीन बिरेन्दर तिर्की, शिशिर मिंज, कृष्णा नाग आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...