नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली। कांग्रेस ने अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के दावों पर बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट किया, अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने 23 मई, 2025 को न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत (यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड) में एक बयान दायर कर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक युद्धविराम कराने और शांति स्थापित करने के लिए अपने शुल्क अधिकारों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि सरकार को देश को यह बताना चाहिए कि क्या यह सच है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...