नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने गुरुवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर सरकार को घेरा है। पार्टी ने एक बार फिर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि सरकार को सभी दलों के नेताओं से बात कर सदन के पटल पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों के दौरे पर भेजने को दिखावे की निरर्थक कवायद करार दिया। उन्होंने कहा कि इस वक्त पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को रोके जाने से जुड़े सवालों का जवाब और संसद से एक सामूहिक संकल्प दुनिया के सामने रखना जरूरी है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हा...