रांची, जून 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुसार विभिन्न जिलों के सोशल मीडिया चेयरमैन की नियुक्ति कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जिला चेयरमैन की चयन प्रक्रिया हेतु 6 से 8 मई को साक्षात्कार का आयोजन हुआ था। रांची ग्रामीण से जगदीश चन्द्र महतो, रांची महानगर से जफर इमाम, खूंटी से सुनीता गोप, सिमडेगा से रंधीर रंजन, गुमला से केदार नाथ साहू, लोहरदगा से अशलम अंसारी और प्रकाश उरांव, हजारीबाग से उदय केशरी व मनोहर यादव, गिरिडीह से चांद रशीद व शिवम सेठ, चतरा से जुल्कार नैन, रामगढ़ से कमलेश कुमार महतो, धनबाद से वशीम अहमद व ...