बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कांग्रेस ने जिले की तीन विधानसभा सीटों पर दावा ठोका है। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। कांग्रेस भवन में प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में तीन विधानसभा क्षेत्र बेगूसराय, मटिहानी व बछवाड़ा में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। इसके लिए संभावित उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रखंड अध्यक्षों से बंद लिफाफे में गोपनीय रिपोर्ट भी प्राप्त की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने बताया कि कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों ने आलाकमान से गठबंधन के तहत मटिहानी, बछवाड़ा और बेगूसराय बिधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने पर जोर दिया। प्रखंड अध्यक्षों के मुताबिक ये तीनों सीटें कांग्रेस की पारंपरिक रही है। यदि कांग्रेस को इन तीनों सीटों से चुनाव ल...