गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नव निर्वाचन जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने ब्लॉक वार संगठनात्मक बैठकों को दौर शुरू कर दिया है। इस कड़ी में रविवार को उरुवा ब्लॉक के कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिकरीगंज बाजार में हुई। बैठक में संगठन की समीक्षा, नए कार्यकर्ताओं की भर्ती, संगठन सृजन और जिला पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में वरिष्ठ नेता डॉ. बीएस सिंह, आलोक शुक्ल, डॉ. अखलाक अहमद, विक्रमादित्य प्रसाद, सूर्य नारायण राव, पारस चंद कौशिक ने बैठक को संबोधित किया। अध्यक्षता सूर्य नारायण राव व संचालन डॉ. अखलाक अहमद ने किया। बैठक में प्रमोद नायक, विवेक श्रीवास्तव, विनोद पांडेय एडवोकेट, उत्कर्ष पांडेय, सत्येंद्र निषाद, राम शब्द ओझा, आलोक कुमार त्रिपाठी, जगदीश पाठक, ...