रिषिकेष, जुलाई 8 -- कांग्रेस ने डोईवाला ब्लॉक में जिला पंचायत की दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं। जबकि तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। डोईवाला ब्लॉक में जिला पंचायत की कुल पांच सीटें है। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने प्रत्याशियों की घोषणा की। मंगलवार को डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस के कार्यालय के सभागार में आयोजित सभा में पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष उनियाल ने जिला पंचायत की माजरी ग्रांट तृतीय पर सुखविन्दर कौर तथा साहबनगर जिला पंचायत सीट पर कमलेश्वरी सेमवाल को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, जिला पंचायत की बड़कोट माफी, खदरी खड़कमाफ, हरिपुर कला तृतीय को स्वतंत्र घोषित करते हुए किसी को भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। मोहित उनियाल...