हरिद्वार, मई 2 -- भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर डॉ. आंबेडकर को दरकिनार करने का काम किया। अर्थशास्त्र और कानून में आंबेडकर की विशेषज्ञता के बावजूद उन्हें रक्षा और विदेश मामलों की प्रमुख कैबिनेट समिति से बाहर रखा गया। उन्होंने यह बाते पार्टी की ओर से बहादराबाद के निजी फार्म हाउस पर आयोजित सम्मान सभा में यह बातें कही। उन्होंने लोगों को डॉ. आंबेडकर के जीवन से परिचय कराया। कहा कि उपेक्षा से निराश होकर बाबा साहेब ने अपना विरोध दर्ज कराया और 1951 में नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया। यह कांग्रेस के प्रति उनके मोह भंग का प्रतीक था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...