भभुआ, नवम्बर 19 -- भभुआ शहर के शहीद भवन में आयोजित किया गया जयंती समारोह पार्टी और देश के विकास में इंदिरा गांधी के योगदान पर की गई चर्चा (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में बुधवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन संजय चौबे ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनका आज ही के दिन वर्ष 1917 को हुआ था। उनकी जयंती को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। आजाद भारत की पहली और इकलौती महिला प्रधानमंत्री को कांग्रेसजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा पार्टी और देश के विकास के लिए किए गए काम पर चर्चा की गई। वरिष्ठ कांग्रेसी संजय चौबे ने कहा कि इंदिरा जी भारत में पहला परमाणु परीक्षण किया था। आयरन ...