बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- जिला कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई और नफरत के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिखाया गया सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा लाल बहादुर शास्त्री का जय जवान, जय किसान का नारा आज की राजनीति और समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श हमें राष्ट्रहित में संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांध...