मेरठ, अप्रैल 26 -- मेरठ,मुख्य संवाददाता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात के लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की बात मानी जाती तो यह हाल नहीं होता। शुक्रवार को भाजपा की जिला इकाई की ओर से बाइपास स्थित 5 स्टार रिसार्ट में भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जेएनयू प्रोफेसर अभिनव प्रकाश रहे। अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 57 वर्षों में सभी नेताओं का जन्मदिन मनाया लेकिन संविधान दिव...