मुरादाबाद, जून 13 -- गुरुवार को अहमदाबाद विमान हादसे पर जिला कांग्रेस ने गहरा दुख जताते हुए शोक सभा की। कांग्रेसियों ने मृत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। पार्टी नेताओं ने तमाम दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदारी न लिए जाने पर भी सवाल उठाए। शुक्रवार को कांग्रेस के गुरहट्टी कार्यालय पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इस मौके पर शोक सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने कहा कि विमान हादसा हृदयविदारक घटना है। हादसे ने पूरे देश को झकझोरा है। कांग्रेस नेता ने इससे पहले हुए रेल व सड़क हादसों का जिक्र करते हुए जिम्मेदारों के मौन रहने पर अफसोस जताया। कहा कि पहले जहां मामूली हादसों पर जिम्मेदार इस्तीफा देने में देर नहीं लगाते थे। पर अब जिम्मेदारी लेने की बजाय अन्य पर दोष मढ़ने या अन्य खबर से ध्यान भटकाने की पर...