मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में केंद्रीय बलों का दुरुपयोग नहीं करने को लेकर कांग्रेस ने चेताया है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे कांग्रेस के ओबीसी सेल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लालू प्रसाद के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के वायरल वीडियो को लेकर मोर्चा खोला। कांग्रेस के जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्रीय मंत्री एनडीए को वोट नहीं देने वालों को मतदान के दिन घर से नहीं निकलने देने की बात कर रहे हैं। यह गैरकानूनी व असंवैधानिक हरकत है। 20 साल से डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए के 32 और महागठबंधन के चार हेलीकॉप्टर चुनावी प्रचार में उड़ रहे हैं, फिर भी राहुल-तेजस्वी की जोड़ी एनडीए पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव क...