मऊ, अक्टूबर 6 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए घेरा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए घेरा। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी करके सत्ता में आई है। पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी के ओबीसी आरक्षण पर मुखरता का हवाला देते हुए कहा कि इससे भाजपा की कथित वोट चोरी का असर स्पष्ट दिख रहा है। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि जनता के बीच यह आम चर्चा है कि भाजपा और आरएसएस की सरकार वोट चोरी करके बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं। कहा कि भाजपा इस चर्चा को दबाने के लिए ड्रोन प्रकरण जै...