काशीपुर, सितम्बर 15 -- काशीपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जब तक वोट चोर गद्दी नहीं छोड़ देते कांग्रेसियों का यह नारा जारी रहेगा। सोमवार को महाराणा प्रताप चौक पर हस्ताक्षर अभियान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरीके से सत्ताधारी नेताओं के जबड़े में हाथ डाल रखा है उससे सत्ताधारियों के हौसले पस्त हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों का हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। जब तक कांग्रेस पूरे देश में अपनी सरकार नहीं बनाएगी तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का आगाज बिहार से शुरू हुआ। आरोप है कि बिहार म...