बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बीहट। बरौनी प्रखंड कांग्रेस की ओर से बथौली पंचायत के तिलरथ समेत अन्य कई जगहों पर घर घर अधिकार योजना को लेकर कैंप लगाया गया। विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों का पंजीकरण किया गया। प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घर घर अधिकार योजना के लिए पंजीयन हेतु शिविर लगाया जा रहा है। पूर्व विधायक अमिता भूषण के निर्देश पर कैंप लगाकर लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। महागठबंधन की सरकार बनने पर लोगों को कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मौके पर कैलाश पंडित, शंकर चौधरी, राहुल कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...