गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद रविवार देर शाम को कांग्रेस ने गुरुग्राम नगर निगम से 29 वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने सात वार्ड के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इसमें वार्ड-11, 15, 20, 24, 25, 27 और वार्ड-33 शामिल हैं। कांग्रेस ने 11 महिला उम्मीदवारों पर विश्वास जताकर उनको टिकट दिया है। कांग्रेस ने मानेसर नगर निगम में प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। सोहना से लता रानी को उतारा चुनावी मैदान में बीजेपी की तरफ से सोहना से चैयरमेन पद के लिए पहले ही उपचुनाव को लेकर प्रीति बागड़ी को मैदान में उतारा जा चुका है। रविवार को कांग्रेस की तरफ से जारी सूची में सोहना चैयरमेन के उप चुनाव के लिए लता रानी के नाम पर मुहर लगाई है। दोनों ही महिला उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी ता...