नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पुल गिरने के मामले में गुजरात सरकार और भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकारी ठेकों में कोई पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग लगातार शिकायत कर रहे थे कि पुल हिल रहा है। यह गिर जाएगा, लेकिन सरकार ने लोगों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। गोहिल ने कहा कि हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए गुजरात सरकार में मंत्री बच्चू भाई खाबड़ को इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा को जिम्मेदार ठहराया गोहिल ने कहा कि हादसे से पहले ही पुल की मरम्मत पर काफी पैसा खर्च किया गया था, फिर भी पुल गिर गया। उन्होंन...