बागेश्वर, मई 9 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गरुड़ गांधी चबूतरे से लेकर बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए। देश की सेना के पराक्रम गर्व महसूस किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति के आगे पाकिस्तान टिक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत सरकार के साथ हर कदम पर मजबूती से खड़ी है। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान की हर हरकत को हमारी सेना ध्वस्त कर रही हैं। उन्होंने पाकिस्तानी एयर डिफेंस को ध्वस्त करने की भारतीय सेना को बधाई दी और उन्होंने कहा की इस मुश्किल घड़ी में वे सरकार के हर कदम में साथ है। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, देवेंद्र परिहार, ...