देहरादून, जुलाई 15 -- कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से नगर निगम के लोक निर्माण अनुभाग में पार्षदों के परिवार के सदस्यों का ठेकेदारी में रजिस्ट्रेशन करने, नए वार्डों में कॉमर्शियल टैक्सधारकों को बकाया टैक्स की राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजने, गांधी पार्क की बदहाल स्थिति समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर निगम को घेरा। साथ ही व्यवस्था ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि नगर निगम में चाहे किसी भी राजनैतिक दल के पार्षद हों। किसी के परिवार के सदस्यों का ठेकेदारी में रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे सरकार और निगम के बार्ड की छवि पर बुरा असर पड़ रहा ...