विकासनगर, अगस्त 14 -- केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम को कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन से शुरू हुआ मार्च पहाड़ी गली तक गया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। चुनाव से पूर्व बड़ी संख्या में वोटों की चोरी कर भाजपा चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करती आई है। जहां वोटों की चोरी का अवसर नहीं मिलता है वहां सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में भाजपा सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के साथ ही महिला ...